logo

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों का तांडव, 14 वाहन फूंके; दहशत

nxi.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने निर्माण में लगे 14 वाहनों और मशीनों में आग लगा दी। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने 26 नवंबर की रात को सड़क निर्माण में लगे चार पिकअप, एक जेसीबी, एक क्रेन, दो पानी के टैंकर और अन्य वाहनों समेत कुल 14 वाहनों में आग लगा दी। दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने बताया कि 14 वाहनों और मशीनों में नक्सलियों द्वारा आग लगाई गई है। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि भांसी पुलिस थाना क्षेत्र के बंगाली कैंप में देर रात करीब डेढ़ बजे इस घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 40 से 50 अज्ञात लोग आम नागरिक बनकर आए थे और उनमें से कुछ लोगों के पास हथियार भी थे। इसके बाद उन्होंने वहां वाहनों में आग लगा दी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N